स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने किया हंगामा
#1892
स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने किया हंगामा
=======================
27 अक्टूबर को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के अजमेर आगमन पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। राठौड़ जब अजमेर के जेएलएन अस्पताल में एमआरआई मशीन का उदघाटन करने आए तो कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और अस्पताल में ही धरना देकर बैठ गए। कांग्रेसियों का कहना रहा कि सरकार ने एमआरआई का काम ठेके पर दिया है और अब संबंधित कंपनी मरीजों से शुल्क लेकर जांच करेगी। एक ओर सरकार नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर निजी कंपनियों को सरकारी अस्पतालों में काम दे दिया गया है। कांग्रेसियों के हंगामे को देखते हुए राठौड़ स्वयं धरना स्थल पर आए और कहा कि जरूरतमंद गरीब मरीजों को नि:शुल्क एमआरआई की सुविधा मिले, इस बारे में विचार किया जाएगा। धरना देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, नसीम अख्तर इंसाफ, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, सेवादल के मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल, देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, इंसाफ अली आदि शामिल थे।
(एस.पी. मित्तल) (27-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog