मंत्री देवनानी की उपस्थिति में तबादले को लेकर शिक्षिका ने किया हंगामा। पीडि़ता को घसीट कर बाहर निकाला।

#1898
img_6409 img_6408
=======================
28 अक्टूबर को अजमेर के सूचना केंद्र में आयोजित आयुर्वेद विभाग के एक समारोह में जब स्कूल शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी उपस्थित थे, तभी एक शिक्षिका कौशल्या ने अपने तबादले को लेकर जोरदार हंगामा कर दिया। कौशल्या का आरोप था कि उसका तबादला जोधपुर से पाली कर दिया गया है, जिसकी वजह से वह बेहद परेशान है। वह 27 अक्टूबर को देवनानी से मिलने के लिए जयपुर भी गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई और आज जब उसे यह पता चला कि देवनानी अजमेर में हैं, तो वह अजमेर आ गईं। हालांकि देवनानी ने तो हंगामे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन समारोह में उपस्थित महिला समर्थकों ने पीडि़त शिक्षिका को घसीट कर समारोह स्थल से बाहर निकाल दिया।
वहीं दूसरी ओर इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में मंत्री देवनानी का कहना है कि शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पहले भी यह महिला जोधपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के समारोह में भी इसी तरह का व्यवहार कर चुकी है। मेरी इस शिक्षिका के साथ पूरी सहानुभूति है। नियमों के अंतर्गत पीडि़ता की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। समारोह का माहौल खराब न हो इसलिए शिक्षिका को आयोजकों ने ही बाहर निकाला।
(एस.पी. मित्तल) (28-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...