तो दीपावली पर बन गया देशभक्ति का माहौल। जी न्यूज के चेयरमेन सुभाष चन्द्रा की अच्छी पहल।
#1902
तो दीपावली पर बन गया देशभक्ति का माहौल। जी न्यूज के चेयरमेन सुभाष चन्द्रा की अच्छी पहल।
==========================
भगवान राम 14 वर्ष के बनवास के बाद जब लौटे तो अयोध्यावासियों ने अपने घरों पर रोशनी कर राम का शानदार स्वागत किया और तभी से दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार वर्ष 2016 दीपावली पर देशभर में देशभक्ति का माहौल बन गया है। पीओके पर सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, उससे हमारे सैनिक भी शहीद हो रहे हैं। शहीद के परिजनों की हौंसला अफजाई के लिए देशभर में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। न्यूज चैनलों ने भी अपने-अपने संवाददाताओं के माध्यम से एक साथ उनके शहरों में दिए जलवाएं है। 29 अक्टूबर को अजमेर के विजय स्मारक पर भी अपना संस्थान के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी की पहल पर सैकड़ों लोगों ने दिया हाथ में लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हालांकि दिया जला देने से परिजनों को शहीद की भरपाई नहीं होगी, लेकिन फिर भी शहीदों को सम्मान तो मिलना ही चाहिए। जी न्यूज के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने एक अच्छी पहल करते हुए कहा कि दीपावली के दिन शहीदों के परिजनों के पास जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपने चैनलों के सभी साथियों को शहीदों के परिजनो से मिलने के निर्देश दिए हंै। इसमें कोई दो राह नहीं कि जी-न्यूज की यह पहल सकारात्मक है। देशवासियों ने देशभक्ति का जो जज्बा दिखाया है उससे हमारे सैनिकों के हौंसले और बुलंद होंगे। आज हम लोग जिस उत्साह और उमंग के साथ दीपावली का पर्व मना रहे हंै उसके पीछे हमारे सैनिक ही हैं। यदि सुरक्षा बलों के जवान सीमा पर खड़े होकर रक्षा न करें तो पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों की सेना हमारे देश को तबाह कर दे। हमारे देश के लिए ये अफसोसजनक बात है कि देश के अंदर भी पाकिस्तान के समर्थक बैठे हुए है।
(एस.पी.मित्तल) (29-10-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)