ब्रïह्मा मंदिर के अन्नकूट महोत्सव में अभिनेत्री उर्मिला मातोण्डकर भी भाग लेंगी। दस हजार ब्राह्माणों का होगा महाभोज।
#1906
पुष्कर स्थित संसार के एक मात्र ब्रह्मा मंदिर में 3 नवम्बर को होने वाले अन्नकूट महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोण्डकर भी शामिल होंगी। महोत्सव के प्रमुख आयोजक नितिन शर्मा, अमित भंसाली, राजेश सोनी, चन्द्रप्रकाश सोनी, शिवसिंह शेखावत, धर्मेन्द्र चौहान आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ब्रह्मा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज के सानिध्य में होता है। इस बार भी 3 नवंबर को प्रात: ब्रह्माजी की प्रतिमा का महाअभिषेक होगा। इस अवसर पर ऋद्धालु भोलेनाथ के ऋंगार से सजी झांकी के दर्शन कर सकेंगे। 1100 किलो के लडडू के साथ माआरती होगी। दिनभर धार्मिक आयोजन होने के साथ-साथ शाम को होने वाले विशेष कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोण्डकर भी शामिल होंगी। इसी अवसर पर दस हजार ब्राह्माणों का महाभोज भी रखा गया है। इसके अतिरिक्त अजमेर और जयपुर के राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति भी इस धार्मिक समारोह में शामिल होंगे। इस महोत्सव के बारें में अधिक जानकारी मुख्य आयोजक नितिन शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 9828032600 पर ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (31-10-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)