अजमेर में मणिरत्नम और किशनगढ़ में स्वर्ण सागर ज्वैलर्स पर आयकर के छापे। विरोध में सर्राफा बाजार बंद। एक डॉलर सौ रुपए में बचने वालों भी होगी कार्यवाही।

#1949
अजमेर में मणिरत्नम और किशनगढ़ में स्वर्ण सागर ज्वैलर्स पर आयकर के छापे।
विरोध में सर्राफा बाजार बंद। एक डॉलर सौ रुपए में बचने वालों भी होगी कार्यवाही।
=========================
बंद हुए 500 रुपए 1000 रुपए के नोटों को एडजस्ट करने के लिए 10 ग्राम सोना 50 हजार रुपए तक बेचने की खबरों के बीच 11 नम्बर को अजमेर के पुरानी मंडी स्थित मणिरत्नम और मार्बल नगरी किशनगढ़ में स्वर्ण सागर ज्वैलर्स की दुकानों पर आयकर और बिक्री कर विभाग ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही की है। इससे सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही के विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी। व्यापारियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि 500 और 1000 के नोट अचानक बंद होने से व्यापारी वर्ग पहले ही परेशान है और अब सरकार द्वेषतापूर्ण तरीके से छापामार कार्यवाही कर रही है। व्यापारियों के तर्क अपनी जगह हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि सर्राफा कारोबारियों ने 30 हजार रुपए वाला सोना 50 हजार रुपए तक में बेचा है। जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के नोट ब्लैक मनी के तौर पर भरे थे, उन्होंने ऊंची कीमत पर सोने की खरीद की है। आयकर और बिक्री कर विभाग अब यह जानना चाहता है कि सर्राफा व्यापारियों ने किस-किस व्यक्ति को पिछले दो दिनों में सोने की बिक्री की है। इससे ब्लैक मनी वालों पर भी कार्यवाही हो सकेगी। एक डॉलर सौ रुपए में बिका:
जिस प्रकार 10 ग्राम सोना 30 हजार की बजाए 50 हजार रुपए में बिका, उसी प्रकार करीब 65 रुपए मूल्य वाला अमरीकन डॉलर 100 रुपए तक में बिका है। अजमेर में बड़े पैमान पर विदेशी मुद्रा खासकर डॉलर और पाउंड के एक्सचेंज का काम होता है। आयकर विभाग की नजर उन व्यापारियों पर है, जो ऊंची कीमत में डॉलर और पाउंड बेच रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (11-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...