तो दीवार से शुरू हो गया नेकी का काम। जरुरतमंद ले जा सकते हैं मुफ्त में सामान।

#1952
img_6585
——————————————
12 नवम्बर को अजमेर के सूचना केन्द्र चौराहे के निकट एचडीएफसी बैंक के सामने एक ऐसी दीवार तैयार हो गई है, जो नेकी का काम करेगी। 12 नवम्बर को देहात भाजपा के अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत आदि जनप्रतिनिधियों ने दीवार से नेकी काम शुरू किया। जरुरतमंद लोगों को कपड़े आदि सामग्री वितरित की गई। नेकी की दीवार का संचालन करने वाली संस्था अपना अजमेर के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस दीवार पर सम्पन्न लोग कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल, खिलौने, स्कूल बैग, कम्बल, मैगजीन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं रख सकते हैं। प्राप्त सामग्री को जरुरतमंद व्यक्ति ले जा सकता हैै।अजमेर में यह काम अब निरस्तर जारी रहेगा। दीवार पर कोई गड़बड़ी न हो इस लिए निगरानी भी रखी जाएगी। इस दीवार को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। प्राप्त सामान को रखने की व्यवस्था भी अच्छी तरह से की गई है। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने नेकी की दीवार को शुरू करने के लिए किशनानी का आभार जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जरुरतमंद लोगों को इस दीवार का फायदा मिलेगा।

(एस.पी.मित्तल) (12-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...