24 नवंबर तक चलेंगे दुग्ध डेयरियों पर पुराने नोट। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने दिए निर्देंश।

#1976
24 नवंबर तक चलेंगे दुग्ध डेयरियों पर पुराने नोट। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने दिए निर्देंश।
======================
अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने जिले भर के डेयरी बूथ संचालकों को निर्देंश दिए हैं कि वे आगामी 24 नवंबर तक उपभोक्ताओं से 500 अथवा 1000 रुपए के पुराने नोट ले सकते हैं। डेयरी प्रबंधन सभी बूथ संचालकों से पुराने नोटों को ग्रहण कर लेगा। चौधरी ने कहा कि जो बूथ संचालक पुराने नोट नहीं लेगा, उसके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। चौधरी ने कहा कि काले धन को बाहर निकालने के लिये प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का जो निर्णय लिया है, वह देशहित में है। नोटबंदी की वजह से आम व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। इसलिए डेयरी बूथों पर पुराने नोट लेने का निर्णय लिया है। चौधरी ने कहा कि यदि कोई बूथ संचालक पुराने नोट लेने से इंकार करें तो इसकी शिकायत अजमेर डेयरी के कार्यालय में की जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (18-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...