क्या नरेन्द्र मोदी तक पहुंच पाएगा आसाराम बापू का वीडियो? बापू के चरणों में नतमस्तक होते रहे हैं मोदी।
#1982
क्या नरेन्द्र मोदी तक पहुंच पाएगा आसाराम बापू का वीडियो? बापू के चरणों में नतमस्तक होते रहे हैं मोदी।
======================
पूरा देश जानता है कि कथावाचक आसाराम बापू करीब चार साल से राजस्थान की जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद हैं। एक नाबालिग शिष्या के यौन उत्पीडऩ के आरोप की वजह से ही बापू को जेल में रहना पड़ रहा है। जोधपुर की अदालत में बापू को लेकर नियमित सुनवाई हो रही है। अब बापू के साधकों ने एक ऐसा वीडियो तैयार किया है, जो सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंध रखता है। इस वीडियो में यह बताने का प्रयास किया गया है कि आसाराम बापू तो जेल में पड़े हैं, जबकि बापू के आध्यात्मिक और चमत्कारिक आशीर्वाद से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। कोई दो मिनट के इस वीडियो में बापू के सत्संगों के दृश्य दिखाए गए हैं। यह सभी दृश्य उस समय के हैं जब मोदी गुजरात के सीएम थे। हजारों साधकों की मौजूदगी में मोदी ने तब बापू के चरणों में अपना सिर झुकाया और कहा कि बापू के आशीर्वाद से ही 21वीं सदी में बापू जैसा चाहते हैं, वैसी ही भूमिका भारत की होगी। मोदी ने यह भी कहा कि भारत की ऋषि मुनियों की जो परम्परा है, उसी को बापू आगे बढ़ा रहे हैं। इस वीडियो में मोदी को बापू के साथ भजन गाते दिखाया गया है। वीडियो का सबसे मार्मिक दर्शन आसाराम बापू का कैदियों की वैन वाला है। बापू इसी पुलिस वैन में जेल से अदालत आते-जाते हंै। वैन में बैठे-बैठे बापू ने कहा कि मैंने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि नरेन्द्र मोदी को लेकर बनाया गया यह वीडियो बहुत प्रभावी है, लेकिन यह देखना होगा कि यह वीडियो नरेन्द्र मोदी तक पहुंचता है या नहीं। वीडियो का प्रभाव अपनी जगह है। लेकिन बापू ने जेल से बाहर आने के सारे जतन कर लिए हैं, लेकिन बापू को कोई सफलता नहीं मिली है। पाठकों के लिए मोदी वाला वीडियो इस ब्लॉग के साथ दिया जा रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (20-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)