मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा मैं तो किस्मत का धनी हूं। चुनाव प्रकरण में अब 30 नवम्बर को हो सकता है फैसला।
मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा मैं तो किस्मत का धनी हूं। चुनाव प्रकरण में अब 30 नवम्बर को हो सकता है फैसला।
======================
अजमेर के बहुचर्चित मेयर चुनाव प्रकरण में 26 नवम्बर को अंतिम बहस का दौर पूरा हो गया। अब यदि कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो 30 नवम्बर को फैसला आ सकता है। 26 नवम्बर की अंतिम बहस में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि इसे राजनीतिक संयोग ही कहा जाएगा कि मेरी पार्टी के अंदर बार-बार मेरा मुकाबला सुरेन्द्र सिंह शेखावत से ही हुआ। चूंकि मैं किस्मत का धनी हूं, इसलिए हर मुकाबला जीत गया। मेयर चुनाव में भी जब मुझे और शेखावत को बराबर 30-30 मत मिले तो लॉटरी की पर्ची मेरी निकली। इसलिए आज मैं मेयर के पद पर हूं। पूर्व में नगर परिषद के उपसभापति के चुनाव में भी पार्टी के पार्षदों के बीच मत विभाजन हुआ तो मुझे और शेखावत को 19-19 मत मिले, लेकिन तब भी लॉटरी की पर्ची मेरे नाम खुली और में परिषद का उपसभापति बना। इसके बाद सभापति के चुनाव में शेखावत ने सुभाष खंडेलवाल को बागी उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया, लेकिन जीत मेरी हुई। पूर्व में राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में भी शेखावत मेरे प्रतिद्धंदी रहे। मैं विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहा तो शेखावत ने बगावत कर एसडब्ल्यूओ संगठन बना लिया। चूंकि शेखावत की मुझसे राजनीतिक प्रतिस्पर्धा है, इसलिए मेयर चुनाव के प्रकरण में अदालत में वाद दायर किया है। चुनाव में गड़बड़ी को लेकर बाद में जो आरोप लगाए हैं वे सब निराधार हैं, इसलिए याचिका खारिज की जानी चाहिए। वहीं शेखावत ने कहा कि उनकी गहलोत से कोई प्रतिद्धंदिता नहीं है। मैंने हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है। मेयर चुनाव की प्रक्रिया के समय उपस्थित अधिकारियों और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, धर्मेन्द्र गहलोत आदि के मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल निकाली जाए तो पता चल जाएगा कि कितनी सांठगांठ रही। अदालत में चुनाव की जो सीडी दिखाई गई उसमें भी काट-छांट है। न्यायाधीश जयप्रकाश शर्मा ने 26 नवम्बर को दोनों पक्षकारों से पूछा कि अब तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना है? शेखावत और गहलोत ने कहा कि हमने पूरी तरह अपना-अपना पक्ष रख दिया है। अब हमें सिर्फ अदालत के फैसले का इंतजार है।
(एस.पी.मित्तल) (26-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)