अवाम का मूड भांप कर भारत बंद से पीछे हटा विपक्ष। मोदी ने फिर सादा निशाना।

#2002
अवाम का मूड भांप कर भारत बंद से पीछे हटा विपक्ष। मोदी ने फिर सादा निशाना।
=========================
नोट बंदी के मुद्दे पर देश के अवाम (जनता) का मूड भांपते हुए विपक्ष 28 नवंबर के भारत बंद से पीछे हट गया है। राजस्थान में प्रमुख विपक्षी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने 27 नवंबर की शाम तक बंद को लेकर कोई दिशा-निर्देंश जारी नहीं किए हैं और न ही किसी शहर में व्यापारिक संगठनों ने बंद की योजना बनाई। यही हाल देश के अधिकांश राज्यों के हैं। असल में नोटबंदी पर जनता का मूड भांपते हुए विपक्ष भारत बंद से पीछे हट गया है। यह तो सही है कि नोटबंदी की वजह से आम नागरिक और व्यापारी दुखी और परेशान हंै, लेकिन इतनी परेशानी के बाद भी आम लोग बंद के पक्ष में नहीं है। सोशल मीडिया पर तो बंद के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है। कुछ लोग बंद के पक्ष में भी पोस्ट डाल रहे हैं, लेकिन ऐसे व्यक्तियों की संख्या बहुत कम है। अधिकांश व्यापारियों का कहना है कि नोटबंदी की वजह से वैसे ही कारोबार ठप पड़ा है, जो थोड़ा बहुत व्यापार ई-कार्ड से चल रहा है, उसे भी एक दिन के लिए क्यों रोका जाए। यानि अधिकांश राज्यों में 28 नवंबर को बंद का माहौल बन ही नहीं रहा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि लाख परेशानी के बाद भी देश की जनता नोटबंदी की घोषणा का समर्थन करती हैं। जनता की परेशानी को आगे रखकर विपक्षी दल संसद नहीं चलने दे रहे हैं, लेकिन उन्हीं विपक्षी दलों को जनता के बीच समर्थन नहीं मिल रहा। यानि विपक्षी दल हंगामा कर संसद को बंद करवा सकते हैं, लेकिन भारत बंद नहीं।
फिर साधा निशाना
27 नवंबर को कुशी नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार, कालेधन आदि के सभी रास्ते बंद कर रहा हूं, लेकिन वहीं विपक्षी दल भारत बंद करवा रहे हैं। यही फर्क है मेरे और उनके बीच में। मोदी ने कहा मैं स्वयं स्वीकारता हूं कि नोटबंदी से परेशानी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में जब इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे तो आम व्यक्ति को आनंद की अनुभूति होगी।

(एस.पी.मित्तल) (27-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...