अक्षर फाउंडेशन समारोह में पुरस्कारों की वर्षा। ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी दिखाई प्रतिभा।

#2004
अक्षर फाउंडेशन समारोह में पुरस्कारों की वर्षा। ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी दिखाई प्रतिभा।
========================
27 नवम्बर को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर अक्षर फाउंडेशन सोसायटी का समारोह उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस समारोह में सोसायटी की ओर से योग्य विद्यार्थियों पर पुरस्कारों की वर्षा की गई। मेरे मुख्य आतिथ्य में हुए इस समारोह में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक जयनारायण गुप्ता, शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह में 501 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया गया। सोसायटी के प्रमुख धीरेन्द्र सिंह डागा ने बताया कि एनसीईआरटी और राजस्थान शिक्षा बोर्ड के पाठयक्रम को लेकर जिले भर में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य सीबीएसई और राज्य बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर बढ़ाना था। समारोह में मेरे हाथों से एक लाख रुपए का पुरस्कार परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अजमेर की छात्रा प्राक्षी को दिलवाया गया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार केकड़ी के हेमंत साहू को 51 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार मयंक अग्रवाल को 21 हजार रुपए का दिया गया। इस समारोह की खास बात यह रही कि द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र हेमंत के पिता विष्णु कुमार साहू ने 51 हजार रुपए की राशि हाथों-हाथ सोसायटी को वापस कर दी। विष्णु साहू अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के फतेहगढ़-शेरगढ़ के राज्यकीय विद्यालय में हैडमास्टर हैं। साहू की पत्नी भी शिक्षिका है, साहू का कहना रहा कि चूंकि वह आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न हैं। इसलिए 51 हजार रुपए की राशि सोसायटी को वापस लौटा रहे हैं। उनके लिए यही गर्व की बात है कि उनके पुत्र ने जिला स्तरीय परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। समारोह में सोसायटी की ओर से साहू का शानदार स्वागत किया गया। मैंने भी अपने संबोधन में साहू के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में 51 हजार रुपए की राशि लौटाना बड़ी बात है। साहू के इस फैसले से धनाढ्य परिवारों को प्रेरणा लेनी चाहिए। मैंने सोसायटी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी ने परीक्षा के माध्यम से जिन विद्यार्थियों का चयन किया है, उनमें अजमेर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलें भी शामिल हैं। जिन विद्यार्थियों ने अधिक अंक लाकर प्रमाण पत्र और नकद राशि प्राप्त की उनमें मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में थे। इससे प्रतीत हो रहा है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लिम परिवार भी अपने बच्चों को पढ़ाने में रुचि ले रहे हैं। खास कर बालिकाओं को भी पढ़ाया जा रहा है। समारोह में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक जयनारायण गुप्ता ने कहा कि अक्षर फाउंडेशन वाकई सराहनीय कार्य कर रहा है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव होगा। शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य भी कर रही है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा नि:शुल्क कराई जाती है। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को साईकिल, सिल्वर मैडल, नकद राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिए गए। समारोह को सफल बनाने में पवनेश गौड, लोकेन्द्र शर्मा, ललित जैन, बाबूलाल अग्रवाल आदि की भी सक्रिय भूमिका रही।
(एस.पी.मित्तल) (27-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...