भदेल के कार्यक्रम में झामनानी तक का नाम है, पर देवनानी का नहीं। ======================
#2021
अजमेर में सत्तारुढ़ भाजपा की राजनीति में नेताओं के बीच कैसे संबंध हैं, इसका अंदाजा 3 दिसम्बर को होने वाले एक सरकारी समारोह के निमंत्रण कार्ड से लगाया जा सकता है। अजमेर शहर दो विधानसभा क्षेत्र उत्तर और दक्षिण में बंटा हुआ है। वासुदेव देवनानी उत्तर और श्रीमती अनिता भदेल दक्षिण की भाजपा विधायक हैं। दोनों ही स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री भी हैं, लेकिन दोनों के बीच 36 का आंकड़ा हैं। 3 दिसम्बर को भदेल के विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल भवन और सड़क का लोकार्पण समारोह हो रहा है। इस समारोह का जो निमंत्रण कार्ड छपवाया गया है, उसमें पूर्व विधायक हरीश झामनानी तक का नाम है, लेकिन देवनानी का नाम नहीं है। जबकि देवनानी प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री हैं और स्कूल भवन का ही लोकार्पण हो रहा है। हालांकि भदेल के क्षेत्र में होने वाले समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, सांसद रामनारायण डूंडी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, डिप्टी मेयर सम्पत सांखला आदि मौजूद रहेंगे।
यादव का कार्यक्रम:
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव 3 दिसम्बर को अपने अजमेर दौरे की शुरुआत प्रात: 9 बजे से करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक यादव सांसद आदर्श ग्राम सलेमाबाद व भांवता में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। प्रात: साढ़े दस बजे रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई का शुभारंभ, प्रात: साढ़े ग्यारह अरबन कॉ-आपरेटिव बैंक के खाता धारकों को जमा राशि का चेक वितरण, डॉ. साढ़े बारह बजे भगवान गंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा भवनों का लोकार्पण, दोपहर सवा दो बजे ओसवाल जैन विद्यालय के कक्षों का लोकार्पण, सायं चार बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में नेक मिटिंग, तथा सायं पांच बजे से सर्किट हाऊस में आम जनों से मुलाकात करेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (02-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================