ई-पेमेन्ट करने पर छूट ही छूट। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अनेक रियायतों की घोषणा की।
#2036
=====================
8 दिसंबर को नोटबंदी को एक माह पूरा होने पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश में ई पेमेन्ट करने वालों को रियायतों की घोषणा की है। जेटली का कहना रहा कि अब सरकार का मकसद देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाना है। जेटली ने जो घोषणाएं की, वह निम्न प्रकार है : पंपों से डीजल और पेट्रोल कार्ड से खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी, वर्तमान में 40 प्रतिशत ईंधन की खरीद कार्ड से हो रही है, रेलवे का मासिक टिकट खरीदने वालों को 5 प्रतिशत की छूट, यह छूट 1 जनवरी 2017 से लागू होगी, ई-पेमेन्ट से रेल टिकट खरीदने वाले यात्रियों का 10 लाख रुपए का फ्री दुर्घटना बीमा, सरकारी बीमा कंपनियों की सामान्य पॉलिसी पर 10 प्रतिशत तथा जीवन बीमा पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी, ई- पेमेन्ट पर नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर 10 प्रतिशत की छूट, दो हजार से अधिक की खरीद करने पर सर्विस चार्ज नहीं, नाबार्ड से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा, 10 हजार की आबादी वाले एक लाख गांव में पी.ओ.एस. मशीन की सुविधा दी जाएगी।
1# पेट्रोल-डीजल के 4.5 करोड़ कंज्यूमर्स को मिलेगा डिस्काउंट
– जेटली ने कहा, ”साढ़े चार करोड़ कंज्यूमर्स पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं। हर दिन 1800 करोड़ रुपए की सेल होती है। एक महीने में इसकी सेल में डिजिटल पेमेंट 20% से बढ़कर 40% हो गया है।”
– ”इससे एक महीने में 360 करोड़ रुपए की हर दिन की कैश रिक्वायरमेंट कम हुई है। 30% बढ़ी तो सालाना रिक्वायरमेंट 2 लाख करोड़ रुपए की कम हो जाएगी।”
– ”सरकार ने फैसला किया है कि जो डिजिटल मोड से पेट्रोल और डीजल खरीदेगा, उसे 0.75% का डिस्काउंट मिलेगा।”
2# एक लाख गांवों में फ्री PoS मशीनें
– जेटली ने बताया कि देश में 10 हजार तक आबादी वाले एक लाख गांव हैं। ऐसे हर गांव में सरकार के फाइनेंशियल इन्क्लूजन फंड से 2 प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें फ्री दी जाएंगी।
– बता दें कि प्वाइंट ऑफ सेल यानी PoS मशीनें डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने के लिए होती हैं।
– सरकार चाहती है कि PoS मशीनों के जरिए 75 करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ा जाए।
3# किसानों को मिलेगा रुपे कार्ड
– जेटली ने कहा कि नाबार्ड के जरिए रूरल, रीजनल और को-आपरेटिव बैंक के 4.32 लाख किसान कस्टमर्स हैं। उनके पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं। सरकार उन्हें रुपे कार्ड भी देगी। इन्हें वे POS, एटीएम और माइक्रो एटीएम के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
4# रेलवे टिकट पर 0.5% डिस्काउंट
– फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि सबअर्बन रेलवे नेटवर्क में मंथली और सीजनल टिकट डिजिटल मोड से लेने वालों को 0.5% का डिस्काउंट मिलेगा।
– यह 1 जनवरी 2017 से लागू होगा। मुंबई सब अर्बन रेलवे के साथ इसकी शुरुआत होगी।
5# रेल टिकट बुकिंग पर फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
– सरकार ने कहा है कि जितने लोग रेलवे में सफर करते हैं, उनमें से 58% ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग करते हैं। जो ऑनलाइन बुकिंग करेगा उसको टिकट के साथ 10 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस फ्री मिलेगा।
6# रेलवे फैसिलिटीज पर 5% डिस्काउंट
– रेलवे कैटरिंग, एकोमडेशन और रिटायरिंग रूम जैसी फैसेलिटीज के लिए डिजिटल पेमेंट करने वालों को 5% का डिस्काउंट मिलेगा।
7# नई ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी और प्रीमियम पर 10% डिस्काउंट
– सरकारी बीमा कंपनियों के कस्टमर्स को पोर्टल से ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने और उसका ऑनलाइन प्रीमियम भरने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। यह जनरल इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए है।
– इसी तरह 8 फीसदी का डिस्काउंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और उसकी प्रीमियम के ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगा।
8# PSUs के जरिए भी देंगे फायदा
– PSUs के साथ ट्रांजैक्शन हो रहा है तो उस पर लगने वाली फीस का भार पब्लिक सेक्टर यूनिट ही उठाएगी। इसका भार ऑनलाइन पेमेंट करने वाले कस्टमर्स पर नहीं आएगा।
9# सस्ती होंगी PoS मशीनें
– PoS मशीनों का किराया 100 रुपए महीने से ज्यादा का नहीं होगा।
10# 2000 रुपए तक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स से मिलेगी छूट
– डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के लेन-देन पर लगने वाले सर्विस टैक्स से छूट मिलेगी।
– इसके लिए सरकार जून 2012 के सर्विस टैक्स नोटिफिकेशन में संशोधन के लिए संसद में एक अमेंडमेंड नोटिफिकेशन पेश करेगी।
11# टोल प्लाजा पर भी डिस्काउंट
– नेशनल हाईवे पर जितने टोल प्लाजा हैं, उन पर टोल के लिए RFID या फास्टैग कार्ड के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
(एस.पी.मित्तल) (08-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)