ऑनलाइन सिस्टम से पारदर्शी हो गई रेलवे की भर्ती परीक्षा। 21 बोर्डों की होती है संयुक्त परीक्षा।

#2046
img_6960
======================
देशभर में रेलवे की भर्ती परीक्षा अब ऑनलाइन सिस्टम से हो रही है, इसी का नतीजा है कि परीक्षा प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी बन गई है। देशभर के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड अब संयुक्त परीक्षा करवा रहे हंै। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आर.के.जैन ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक बोर्ड अपने अधीन आने वाले रेल मंडलों में रिक्त पदों पर भर्ती करते थे। हर बोर्ड की अपनी परीक्षा प्रणाली होती थी, लेकिन अब आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम तक ऑनलाइन कर दिया गया है। अब परीक्षा भी देशव्यापी हो रही है। देशभर के 21 भर्ती बोर्डो में से किसी एक को एक परीक्षा का नोडल एजेन्सी बना दिया जाता है। शेष 20 भर्ती बोर्ड अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की निगरानी का काम करते है। जैन ने बताया कि रेल विभाग में करीब 13 लाख कर्मचारी कार्यरत है। इनमें से सी ग्रुप के करीब 4 लाख और शेष 9 लाख कर्मचारी डी ग्रुप के 300 श्रेणियों की भर्ती करनी पड़ती है। हाल ही में एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें देशभर के मंडल रेल कार्यालय के रिक्त पदों के बारे में ऑनलाइन जानकारी दे सकेंगे। बाद में सभी मंडल कार्यालयों का देशव्यापी मिलान किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया भी देशव्यापी होगी। चूंकि परीक्षा ऑनलाइन हो रही है इसलिए कम्प्यूटर पर ही परिणाम भी निकल आता है। ऐसे में सिफारिश अथवा गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। संपूर्ण परीक्षा सिस्टम पेपरलेस हो गया है। यहां तक कि परीक्षा के प्रश्नपत्र भी कम्प्यूटर पर तैयार करवाएं जा रहे है। प्रश्नपत्र की प्रक्रिया में लगे व्यक्तियों को भी नहीं पता कि कौनसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने है। उन्होंने माना कि रेलवे भर्ती बोर्डो का काम बेहद आसान हो गया है। चूंकि ग्रुप सी के पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए है इसलिए 100 प्रतिशत योग्यता पर ही अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। जैन ने इस तथ्य को भी स्वीकार किया कि आरक्षण और अन्य कार्य ऑनलाइन होने की वजह से रेलवे में पदों की संख्या घट रही है। ग्रुप डी के अंतर्गत खलासी गैंगमेन आदि का काम भी लगातार कम हो रहा है। अब आधुनिक मशीनों से रेल पटरियों की जांच का काम तेज गति से होने लगा है। रेलमार्ग पर आरयूबी और आरओबी बनने से रेल फाटकों में भी कमी हो रही है।
(एस.पी.मित्तल) (13-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...