मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी बढ़ाए आकाशवाणी का महत्व।
#2048
======================
13 दिसंबर को अजमेर में आकाशवाणी के कार्यालय में हिन्दी के महत्त्व को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। आकाशवाणी के उप महानिदेशक के.के. माथुर की पहल पर हुई इस संगोष्ठी में, मैंने वक्ता के तौर पर कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी और दूरदर्शन का महत्त्व बढ़ाया है, उसी प्रकार राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी ओर से पहल कर आकाशवाणी और दूरदर्शन का महत्त्व बढ़ाना चाहिए। राजस्थान के 17 जिलों में आकाशवाणी के स्टूडियों हैं, जो किसी भी प्राइवेट रेडियो अथवा एफ.एम. के मुकाबले में सबसे मजबूत स्थिति में है। ऐसे में यदि मुख्यमंत्री और मंत्री आकाशवाणी का उपयोग करें तो रेडियो की लोकप्रियता तो बढ़ेगी ही, साथ ही अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। अब जब राजस्थान में वर्तमान सरकार तीन साल का जश्न मना रही हैं तो इसमें आकाशवाणी को भी शामिल किया जाना चाहिए। एक समय था जब आकाशवाणी पर समाचार सुनने के लिए पान की दुकानों पर भीड़ जमा होती थी, आज भी आकाशवाणी का महत्त्व बढ़ाया जा सकता है। आकाशवाणी पर स्थानीय कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। संगोष्ठी में अजमेर के पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि समय के साथ आकाशवाणी और दूरदर्शन में भी बदलाव होना चाहिए। किसी भी माध्यम के मुकाबले में रेडियो न केवल सरल है बल्कि प्रभावी भी है। अखबार पढऩे के लिए अक्षर ज्ञान का होना जरूरी है तो टीवी देखने के लिए आपको उसके पास जाना होगा, लेकिन वहीं रेडियो को आप चाहे जहां ले जा सकते हैं। एक किसान भी अपने खेत में हल चलाते समय रेडियो को सुन सकता है। संगोष्ठी में अजमेर आकाशवाणी केन्द्र के उप महानिदेशक के.के. माथुर ने कहा कि अजमेर में जहां पहले मात्र 20 किलोवाट की क्षमता वाला ट्रांसमीटर था, वहां अब 200 किलोवाट की क्षमता वाला ट्रांसमीटर हंै। दूरदर्शन पर आने वाले कलाकारों की श्रेणी का निर्धारण भी आकाशवाणी के माध्यम से ही होता है। उन्होंने इस बात की आवश्यकता जताई कि अजमेर में आकाशवाणी का स्टूडियो बनना चाहिए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संगोष्ठी में दूरदर्शन के अभियंता गजेेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में अजमेर में आकाशवाणी और दूरदर्शन में नई तकनीक आ रही है, जिसका फायदा आम लोगों को मिलेगा। संगोष्ठी का संचालन आकाशवाणी के अधिकारी प्रदीप शर्मा ने किया। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
(एस.पी.मित्तल) (13-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)