कॉकटेल पार्टी में पकड़े गए 284 लोगों में से 134 महिलाएं। आखिर हमारा समाज किधर जा रहा है? =======================
#2074
23 दिसंबर को न्यूज चैनलों पर दिनभर यह खबर प्रसारित होती रही कि गुजरात के बड़ोदरा में एक कॉकटेल पार्टी पर छापा मारकर पुलिस ने जिन 284 लोगों को हिरासत में लिया, उसमें 134 महिलाएं शामिल हैं। सब जानते हैं कि गुजरात में संपूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब पीने पर एक माह की कैद तक का जुर्माना है। यदि इस कानून के बाद भी अवैध रूप से आयोजित कॉकटेल पार्टी में 134 महिलाएं शामिल हों तो यह संपूर्ण समाज के लिए चिंता का विषय है। इस कॉकटेल पार्टी का आयोजन आईपीएल के पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन के द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। सवाल उठता है कि आधुनिकता की दौड़ में समाज किधर जा रहा है? भारतीय संस्कृति में तो महिलाओं को देवी के समान माना गया है। अब यदि महिलाएं देर रात तक पुरूषों के साथ शराब पीएंगी तो फिर हमारे घर-परिवार का क्या होगा? हम तो यह मानते हैं कि पूरे परिवार की धुरी महिला ही होती है। परिवार को चलाने और संभालने में महिला की ही महत्वपूर्ण भूमि होती है। देश में जहां भी शराबखोरी के खिलाफ आंदोलन चलता है तो उसमें महिलाएं ही सबसे आगे होती हैं। इसका कारण यह है कि जिस घर में पुरूष शराब पीता है, उस घर में सबसे ज्यादा परेशानी पत्नी, पुत्री आदि महिला सदस्यों को ही उठानी पड़ती है। आमतौर पर यही माना जाता है कि कोई महिला नहीं चाहती कि उसका पति अथवा भाई शराब पीएं। समाज के ऐसे माहौल में जब महिलाएं भी शराब पीने लगे तो उस घर-परिवार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह माना कि पश्चिम के देशों में औरतों का शराब पीना आम बात है और भारत में धनाढ्य परिवार पश्चिम की नकल करने में लगे हुए हैं, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि भारत अभी पश्चिम की नकल नहीं कर सकता। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि नोटबंदी की वजह से आम आदमी परेशान है, दूसरी तरफ 284 लोगों में से 134 महिलाओं को कॉकटेल पार्टी से हिरासत में लिया जाता है। समाज में यह जो असमानता बढ़ रही है, वह भी देश के लिए घातक है।
(एस.पी.मित्तल) (23-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)