तो अजमेर में भाजपा की राजनीति में बी.पी.सारस्वत भी अपना झंडा लहरा रहे हैं। =
#2078
======================
यूं तो अजमेर जिले में भाजपा से जुड़े कोई आठ नेता मंत्री स्तर की सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं। वहीं बिना सरकारी पद पर होते हुए भी भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत भी अपना झंडा लहरा रहे हैं। प्रो. सारस्वत यहां एमडीएस यूनिवर्सिटी में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष के साथ-साथ उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंधक केन्द्र के निदेशक भी हैं। इस केन्द्र की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए ही सीएम वसुंधरा राजे ने सभी यूनिवर्सिटीज में ऐसे केन्द्र खोलने के निर्देश दिए हैं। इसे सारस्वत का झंडा लहराना ही कहा जाएगा कि अपने इस केन्द्र के माध्यम से सारस्वत आए दिन सरकारी आयोजन करते रहते हैं। 24 दिसम्बर को ही एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का समापन हुआ। इस दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ 23 दिसम्बर को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया। चूंकि सारस्वत राजनीति में अपना झंडा लेकर चल रहे हैं, इसलिए अतिथियों के तौर पर अपने नजरिए से ही भाजपा नेताओं को बुलाते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि सारस्वत ने भाजपा की राजनीति में अपना झंडा बुलंद कर रखा है, इसलिए फिलहाल उन्हें कोई चुनौती देने वाला नहीं है। यही वजह रही कि सेमीनार के पहले दिन मेघवाल के साथ यूनिवर्सिटी के वी.सी.कैलाश सोडानी को बुलाया तो समापन समारोह में राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत और अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सारस्वत के इस तरह झंडा लहराने से अजमेर के अनेक भाजपा नेता ईष्र्यालु हो गए हैं। लेकिन सारस्वत पर सीएम राजे का हाथ है,इसलिए ईष्र्यालु नेता खामोश हैं। इसे सारस्वत का प्रभाव ही कहा जाएगा कि बीएड जैसी राज्यस्तरीय परीक्षाएं भी उन्हीं के माध्यम से हो रही है। कहने को सारस्वत भले ही एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हों, लेकिन उनका सत्ता और राजनीति में जोरदार दखल है। सारस्वत एक साथ कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (24-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)