70 सालों से मलाई खाने वालों की अब आएगी शामत। मुंबई में पीएम का विपक्ष पर बड़ा हमला।
#2079
70 सालों से मलाई खाने वालों की अब आएगी शामत। मुंबई में पीएम का विपक्ष पर बड़ा हमला।
======================
24 दिसम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में नोटबंदी पर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। छत्रपति शिवाजी के स्मारक और अन्य विकास कार्य के शिलान्यास के बाद एक आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 70 सालों से मलाई खाई है, उनकी अब शामत आई है। नोटबंदी का विरोध वो ही मुठ्ठी भर लोग कर रहे हैं जिन्होंने मलाई खाई है। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि आज पूरा देश उनके साथ है, लोगों को उकसाने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था वह किया। लेकिन देश की जनता ने यह बता दिया कि अब काले धन वालों की खैर नहीं है। काले को सफेद करने के चक्कर में बेईमानों ने बैंक वालों को भी फंसा दिया है। जो लोग यह समझते हैं कि बैंक में जमा करा देने के बाद उनका काला धन अब सफेद हो गया वह भ्रम में है। असल में सरकार का काम तो अब शुरू हुआ है। काले धन के खिलाफ मैं तब तक लड़ता रहंूगा जब तक जीत हांसिल न कर लूं। बेईमान लोग अभी भी संभल जाए, सरकार ने गरीबों की मदद का जो फार्मुला दिया है उसके तहत अपना काला धन घोषित कर दे। 30 दिसम्बर के बाद ईमानदार लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएगी और बेईमानों की परेशानी बढ़ जाएगी।
(एस.पी.मित्तल) (24-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
===============