किशनगढ़ के तीन लोगों को नकली नोट छापते अजमेर में पकड़ा। 50 और 100 रुपए के नोट बनाते थे।
#2080
=======================
25 दिसंबर को अजमेर की क्लॉक टॉवर पुलिस के इंस्पेक्टर रमेन्द्र हाड़ा ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए केसरगंज क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 और 100 रुपए के नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। हाड़ा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं, इनमें रवि कुमार, प्रहलाद और हरिराम जाखड़ शामिल है। हाड़ा ने बताया कि आरोपियों से नकली 100 और 50 के डेढ़ हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही नोट की डाई, प्रिंटर, स्केनर, चाकू आदि सामान भी जब्त किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वे लम्बे समय से नकली नोट तैयार करने का काम कर रहे थे। नकली नोटों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पम्प आदि पर चलाने के लिए लोगों को दिए गए।
(एस.पी.मित्तल) (25-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================