पुलिस की शह पर बहू अपनी सास को कर रही है तंग। अजमेर एसपी से लगाई गुहार। =

#2084
पुलिस की शह पर बहू अपनी सास को कर रही है तंग। अजमेर एसपी से लगाई गुहार।
======================
अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित प्रेमनगर निवासी श्रीमती शारदा तंवर ने 26 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन को एक पत्र दिया है। इस पत्र में आरोप लगाया है कि मेरी पुत्रवधू श्रुति गंज पुलिस के सहयोग से तंग कर रही है। मैं अपने पति और छोटे बेटे के साथ अपने घर में रह रही हूं, लेकिन विगत दिनों मेरी पुत्रवधू श्रुति जबरन घर में घुस आई। जबकि विधि के अनुरूप मेरी पुत्रवधू का हमारे घर में कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। पत्र में बताया गया कि 18 नवंबर 2013 को श्रुति का विवाह मेरे पुत्र दुष्यन्त के साथ हुआ था। जनवरी 2014 से दोनों हैदराबाद में रह रहे, लेकिन थोड़े दिनों बाद ही श्रुति ने अपने पति का त्याग कर दिया। इतना ही नहीं श्रुति ने हैदराबाद के पुलिस स्टेशन पर धारा 498ए आई.पी.सी. के तहत परिवार के सभी सदस्यों पर मुकदमा भी कर दिया। आज भी यह मुकदमा हैदराबाद की अदालत में विचाराधीन है। पत्र में कहा गया कि जब विवाह का मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो फिर श्रुति का अजमेर के मेरे निवास में प्रवेश करने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। वैसे भी पुत्र दुष्यंत हमारे साथ नहीं रहता है, वह आज भी हैदराबाद में ही निवास कर रहा है। एसपी को यह भी जानकारी दी गई कि गत वर्ष भी पुलिस ने अजमेर में इस पूरे प्रकरण की जांच की थी। एसपी से आग्रह किया गया कि पुत्रवधू श्रुति की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले श्रुति ने गंज पुलिस के सहयोग से सास शारदा तंवर के मकान में प्रवेश किया था। श्रुति का कहना है कि उसे अपने ससुराल के मकान में रहने का वैधानिक अधिकार है।
एस.पी.मित्तल) (26-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...