राहुल की बारां रैली का जवाब नरेन्द्र मोदी ने देहरादून में दिया। चोरों के सरदारों से छीन कर गरीबों में बांट रहा हूं।
#2085
======================
26 दिसम्बर को राजस्थान के बारां कस्बे में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी रैली की थी। इस रैली में राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश के 50 अमीर परिवार को फायदा पहुंचा रहे हैं। मोदी का मकसद गरीबों से खींचों और अमीरों को सींचो है। 27 दिसम्बर को मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में एक रैली की। इस रैली में मोदी ने जो भाषण दिया वह पूरी तरह राहुल की बारां रैली का जवाब था। मोदी ने कहा मैं चोरों के सरदारों से छीन कर गरीबों में बांट रहा हूं। उत्तराखंड में 900 किमी का हाइवे बनाना, 5 करोड़ ग्रामीणों को रसोई गैस का कनेक्शन देना, 18 हजार गावों में बिजली पहुंचाना, सैनिकों को वन रेंक वन पेंशन देना, वर्ग 3 व 4 की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म करना जैसे कार्य क्या अमीरों की मदद करना है? उनके सारे कार्य गरीबों की भलाई के लिए हो रहे हैं इसलिए नोटबंदी की परेशानियों के बाद भी आम व्यक्ति मेरे साथ खड़ा है। यदि मेरे पास सवा सौ करोड़ लोगों का सुरक्षा कवच नहीं होता तो मैं इन चोरों के सरदारों से लड़ नहीं सकता था। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि वे कितना भी दुष्प्रचार कर लें, लेकिन मेरी ईमानदार छवि को खराब नहीं कर सकते। नोटबंदी के बाद जिस तरह से नकद और सोना पकड़ा जा रहा है उससे बेईमान और उनकी पैरवी करने वाले नेताओं की नींद हराम हो गई है। राजनेता अब यह समझ लें जनता सब देख रही है।
(एस.पी.मित्तल) (27-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)