अग्रवाल समाज की प्रेरणा से वाल्मिकी समाज कर रहा है सामूहिक विवाह। अजमेर में 31 दिसंबर को होगें 31 जोड़ों के विवाह।
#2090
=====================
31 दिसंबर को अजमेर के आजाद पार्क में वाल्मिकी समाज के 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। अजमेर में यह 10 वां मौका है, जब वाल्मिकी समाज सामूहिक विवाह कर रहा है। समारोह के प्रचार प्रभारी प्रताप सनकत ने बताया कि सामूहिक विवाह की प्रेरणा हमारे समाज ने अग्रवाल समाज से ली है। आम तौर पर अग्रवाल समाज को आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न माना जाता है, लेकिन समय को देखते हुए समाज के प्रतिनिधि भी जरूरतमंद अग्रवाल जोड़ों के विवाह सामूहिक तौर पर कर रहे हैं। जबकि वाल्मिकी समाज तो शुरू से ही जरूरतमंद रहा है। इस जरूरत को देखते हुए ही अजमेर में आगामी 31 दिसंबर को 31 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया जा रहा है। वर और वधु पक्ष से 21-21 हजार रुपए की राशि पंजीयन शुल्क के तौर पर ली गई है। इसके अतिरिक्त और कोई खर्च दोनों पक्षों से नहीं लिया जा रहा। यहां तक कि घोड़ी, बैंड, फेरों की हवन सामग्री पंडित आदि सभी इंतजाम समिति की ओर से किए गए हैं। इसके साथ ही करीब 45 हजार रुपए मूल्य का घरेलु सामान प्रत्येक जोड़े को समिति की ओर से दिया जा रहा है। वर-वधु वाले भोजन के लिए अपने रिश्तेदारों को भी ला सकते हैं। भोजन भी नि:शुल्क करवाया जाएगा। सनकत ने बताया कि इतने बड़े समारोह के लिए किसी भी व्यक्ति से नगद राशि नहीं ली गई है। दानदाताओं से सामान लिया गया है। अजमेर नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने आजाद पार्क और टेन्ट की व्यवस्था करवाई है। वाल्मिकी समाज के लोगों को सामूहिक विवाह के लिए आनन्द जाजोटर महाराज की प्रेरणा रही है। 31 दिसंबर को होने वाले समारोह में वाल्मिकी समाज के धर्मगुरु उमेश नाथ महाराज, मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज के साथ-साथ राज्य के कई मंत्री और नेता भाग लेंगे। सामूहिक बारात प्रात: 7 बजे स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाऊस से शुरू होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए 11 बजे आजाद पार्क पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे सामुहिक विवाह की रस्म होगी। पुष्कर स्थित गायत्री परिवार के विद्वान फेरे हवन आदि का काम करेंगे। समारोह के संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर 09983989111 पर सनकत से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (28-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)