वैश्य महासभा की ओर से अजमेर के कलेक्टर का अभिनंदन ======================
4 जनवरी को वैश्य महासभा की ओर से अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल का अभिनंदन किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष सुभाष काबरा का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित होकर कलेक्टर गोयल ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। डिजिटल इंडिया के अभियान में देश के जिन पांच जिला कलेक्टरों को सम्मानित किया गया, उसमें गोयल भी शामिल रहे। खंडेलवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल का कहना रहा कि गोयल की देखरेख में ही अब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर महासभा के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को माला, साफा पहनाया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने कहा कि वे अजमेर के नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्याम सुन्दर छापरवाल, प्रवीण जैन, सत्यनारायण भंसाली, राजेश मूंदड़ा, लायन्स क्लब के उप प्रान्तपाल सतीश बंसल, उमेश गर्ग, विमल गर्ग, राजेन्द्र गांधी, अंकुर गोयल आदि उपस्थित थे।
एस.पी.मित्तल) (04-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)