फिर अव्वल निकला सोशल मीडिया मुलायम अखिलेश के झगड़े का वीडियो उधार लेकर चलाया।

#2119


=========================
6 जनवरी को सोशल मीडिया एक बार फिर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आगे निकल गया। 6 जनवरी की सुबह से ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के झगड़े वाला वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो गत 24 अक्टूबर को लखनऊ में हुए अधिवेशन से संबधित है। इस अधिवेशन में अखिलेश और मुलायम के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। मुलायम ने कहा कि अखिलेश की नीतियों से यूपी का मुस्लिम वोटर नाराज है। इस पर अखिलेश भड़क गए और उन्होंने मुलायम सिंह के हाथों से माइक छीन लिया। एमएलसी आशु मलिक ने जब दखल देने की कोशिश की तो अखिलेश के समर्थकों ने मलिक की पिटाई भी कर दी। इस वीडियो को 6 जनवरी को देश के प्रमुख न्यूज चैनलों ने प्रसारित किया। चैनलों के एंकरों ने इस सच्चाई को स्वीकार किया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। मैं भी अपने ब्लॉग, वेबसाइट आदि पर इस वीडियो को पोस्ट कर रहा हंू।
एस.पी.मित्तल) (06-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...