अफसरों ने चलाई अजमेर से पुष्कर के बीच साइकिल। पर्यावरण और फिटनेस का दिया संदेश। =
#2123
====================
7 जनवरी को अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, कलेक्टर गौरव गोयल, एसपी नितिन दीप ब्लग्गन, प्रशिक्षु आईपीएस मोनिका सेन, एएसपी भोलाराम, डीएसपी राजेन्द्र त्यागी आदि ने अजमरे की आना सागर चौपाटी से पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट तक साइकिल चला कर पर्यावरण बचाने और फिट रहने का संदेश दिया। पुष्कर पहुंचने पर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। हालांकि यह कोई प्रतियोगिता नहीं थी, लेकिन कलेक्टर गोयल सबसे पहले पुष्कर पहुंचे। पुष्कर में आईजी श्रीमती अग्रवाल के लगातार 12 किमी तक साइकिल चलाने की भी चर्चा रही। अजमेर पुष्कर मार्ग के बीच कोई दो किलोमीटर की घाटी भी है। लेकिन अधिकारियों ने इस घाटी को भी साइकिल पर पार किया। इस अभियान में अपना अजमेर के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी, विनित लोहिया, साइकिल विक्रेता एम.पी.नानकराम एंड संस के ललित नागरानी, सिविल डिफेंस आदि का भी सहयोग रहा।
नहीं दिखे संभागीय आयुक्त मीणा:
सात जनवरी को सुबह 7 बजे साइकिल रैली में अजमेर के संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा कहीं भी नजर नहीं आए। हालांकि इसमें पुलिस रेंज की आईजी और जिला प्रशासन के अधिकांश अधिकारी उपस्थित रहे। मीणा की गैर मौजूदगी रैली में चर्चा का विषय बनी रही।
(एस.पी.मित्तल) (07-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================