अखिलेश को तो नहीं मिलेगी मुलायम की साइकिल। आखिर किधर जाएंगे आजम खान।
#2129
====================
8 जनवरी को मुलायम सिंह यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। 9 जनवरी को मुलायम चुनाव आयोग में उपस्थित होकर साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना दवा जताएंगे। इससे पहले अखिलेश यादव की ओर से रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों आदि के कोई 5 हजार शपथ पत्र चुनाव आयोग में प्रस्तुत कर दिए। जानकारों की माने तो अखिलेश यादव को साइकिल का चिन्ह नहीं मिलेगा। भले ही अखिलेश की ओर से सपा के 80 प्रतिशत प्रतिनिधियों के हलफनामे आयोग में दे दिए गए हो। आयोग इन शपथ पत्रों की सत्यता जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लेगा। जांच में कम से कम 6 माह का समय लगेगा। तब तक तो यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे। सिंधीकेट कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन के समय भी अलग हुए गुट को पुराना चुनाव चिन्ह नहीं मिला था। यह बात मुलायम सिंह यादव को भी पता है कि साइकिल का चिन्ह अखिलेश को नहीं मिलेगा। मुलायम की चिन्ता साइकिल चिन्ह के जब्त होने की है। मुलायम को लगता है कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है, इसलिए आयोग पर अप्रत्यक्ष दबाव तो रहेगा ही। विवाद स्थिति को देखते हुए आयोग साइकिल चिन्ह को जब्त भी कर सकता है। ऐसे में मुलायम को भी अपने उम्मीदवारों के लिए नया चिन्ह लेना पड़ेगा। अखिलेश गुट तो पहले से ही मोटर साइकिल चिन्ह लेने का मन बना चुका है। अखिलेश गुट तो साइकिल चिन्ह के जब्त होने को ही अपनी जीत मानता है।
किधर जाएंगे आजम
विवाद सुलझाने की आड़ में आजम खान अब तक तो दोनों गुटों के हिमायती नजर आ रहे थे। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि पिता-पुत्र में कोई समझौता नहीं होगा। मुलायम सिंह यादव जिस तरह से अमर सिंह पर आश्रित हुए हैं, उससे तो आजम खान बेहद नाराज हैं। 8 जनवरी को भी मुलायम ने दिल्ली में शिवपाल, अमर सिंह और जयप्रदा के साथ ही बैठक की। सब जानते हैं कि आजम खान तो अमर सिंह और जयप्रदा के घोर विरोधी हैं। दोनों पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं। अब जब मुलायम पूरी तरह अमर-जया की जोड़ी पर आश्रित हो गए हैं तो फिर आजम खान किसी भी कीमत पर मुलायम के साथ नहीं जा सकते। इसमें कोई दो राय नहीं कि यूपी के मुसलमान मतदाताओं पर आजम की अच्छी पकड़ है। यदि नरेश अग्रवाल की तरह आजम ने भी अखिलेश गुट का साथ दिया तो मुलायम सिंह की स्थिति और कमजोर हो जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (08-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)