अब 12 जनवरी को अजमेर नहीं आएंगी सीएम।

#2131
अब 12 जनवरी को अजमेर नहीं आएंगी सीएम।
=====================
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 12 जनवरी का अजमेर दौरा अब टल गया है। सरकारी की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर जिला स्तर पर 12 जनवरी को अजमेर में बड़ा आयोजन निर्धारित है। सीएम राजे इस दिन संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ-साथ आजाद पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करना था। लेकिन सीएज राजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शिविर में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को अजमेर आ रही हैं। ऐसे में सीएज राजे 12 जनवरी का अजमेरा दौरान टाल दिया है। राजे के स्थान पर कोई वरिष्ठ मंत्री अजमेर आएगा।
सारस्वत ने छोड़ा परनामी को:
अजमेर में चल रहे संघ के चिंतन शिविर में 9 जनवरी को भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को छोड़ा। हुआ यूं कि परनामी जब शिविर में भाग लेने के लिए जयपुर से रवाना हुए तो उन्होंने अजमेर आने की सूचना सारस्वत को दी। सारस्वत ने परनामी को शहर की सीमा पर रिसीव किया और फिर संघ के आदर्श विद्या विद्यालय तक ले गए। इसी विद्यालय में संघ का शिविर चल रहा है। उल्लेखनीय है कि संघ के शिविर से भाजपा के नेताओं और मंत्रियों को पूरी तरह दूर रखा गया है। इसलिए सारस्वत ने भी परनामी को विद्यालय के मुख्य द्वार तक ही छोड़ा।

(एस.पी.मित्तल) (09-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...