राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस में रामेश्वर डूडी के समर्थन में नारे लगे। पायलट समर्थकों को झटका।

#2154
IMG_7278 IMG_7279 IMG_7277
=======================
15 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने जयपुर में सिविल लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डूडी के समर्थक एकत्रित हुए। जनसुनवाई की रस्म के दौरान ही डूडी को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने के समर्थन में जमकर नारे लगे। डूडी ने भी किसी भी समर्थक को नारे लगाने से नहीं रोका। सरकारी आवास पर जब डृूडी के समर्थन में नारे लग रहे थे, तब कांगे्रस में जाट समुदाय के प्रभावशाली नेता नारायण सिंह मुस्करा रहे थे। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. कल्ला, विधायक महेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक नाथुराम सिनोदिया, भंवर चौधरी आदि भी उपस्थित थे। यहां यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को ही भावी मुख्यमंत्री माना जा रहा है। इसको लेकर पायलट के समर्थक भी उत्साहित हंै। लेकिन वहीं प्रदेश की राजनीति में बार-बार यह मांग उठती रही है कि जाट समुदाय के किसी नेता को सीएम बनाया जाए। हालांकि अभी यह गर्भ में है कि दो वर्ष बाद चुनाव के परिणाम क्या रहते हैं ? लेकिन पायलट के मुकाबले में डूडी के समर्थन में नारे लगना कांग्रेस की राजनीति में महत्वपूर्ण बात है। कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा में भी यह मांग उठती रही है कि किसी जाट नेता को सीएम बनाया जाए।
एस.पी.मित्तल) (15-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...