सीएम के विजन के अनुरूप स्मार्ट बनेगा अजमेर। एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए बोले एडीए अध्यक्ष हेड़ा।

#2174
IMG_7311
======================
21 जनवरी को शिव शंकर हेड़ा ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद पर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया। इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में आयोजित समारोह में हेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विजन के अनुरूप अजमेर को स्मार्ट बनाया जाएगा। चूंकि प्राधिकरण की सीमा में पुष्कर और किशनगढ़ भी शामिल हो गए हैं, इसलिए इन दोनों क्षेत्रों का विकास भी होगा। हेड़ा ने कहा कि अभी उनके कार्यकाल के दो वर्ष शेष हैं। उनका प्रयास है कि इस अवधि में अजमेर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। आने वाले दिनों में अजमेर में जयपुर से भी ज्यादा विकास नजर आएगा। जयपुर रोड पर रोडवेज चौराहे से लेकर एआरजी सिटी तक का मार्ग चौड़ा करने का काम शुरू हो चुका है। इस प्रकार सावित्री स्कूल के चौराहे से जनाना अस्पताल तक का मार्ग भी सिक्स लेन किया जाएगा। पुष्कर घाटी को काट कर सुरंग का निर्माण, पुष्कर स्टेडियम के नवीनीकरण, अजमेर शहर में तोपदड़ा में बनने वाले रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट, किशनगढ़ में ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण, जयपुर रोड पर आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती का स्मारक, आदि के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि ब्यावर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर शीघ्र शुरू हो जाएगा। हेड़ा ने बताया कि निकटवर्ती राजगढ़ गांव में स्थित मसाणिया भैरव धाम पर श्रद्धालु के लिए सुविधा के तहत डेढ़ लाख रुपए की लागत से टीन शेड व सुलभ शौचालय का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। समारोह में मंत्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल आदि ने भी हेड़ा का सहयोग कर भरोसा दिया है।
(एस.पी.मित्तल) (21-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...