अब शिवज्योतिषानंद ने भी किया ब्रह्मा मंदिर के महंत के पद पर दावा। ======
#2179
अब शिवज्योतिषानंद ने भी किया ब्रह्मा मंदिर के महंत के पद पर दावा।
=======================
अजमेर में महावीर सर्किल स्थित संन्यास आश्राम के महंत स्वामी शिवज्योतिषानंद ने भी पुष्कर के विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर के महंत के पद पर दावा प्रस्तुत किया है। ब्रह्मा मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर गौरव गोयल को लिखे एक पत्र में शिवज्योतिषानंद ने कहा कि मंदिर के महंत रहे स्व.लहरपुरी ने अपनी वसीयत में मुझे ही उत्तराधिकारी बनाया है और महंत के पद पर भी मेरी नियुक्ति की थी। महंत लहरपुरी के निधन के समय भी मैंने अपना दावा प्रस्तुत किया था। इसको लेकर मैंने जिला एवं सत्र न्यायालय में एक वाद भी दायर कर रखा है। चूंकि अब स्वामी सोमपुरी का निधन हो चुका है, इसलिए ब्रह्मा मंदिर के महंत के पद पर मेरा दावा सबसे सशक्त है। मैं महंत लहरपुरी का वैधानिक उत्तराधिकारी हंू। मालूम हो कि स्वामी शिवज्योतिषानंद को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का समर्थक माना जाता है। ब्रह्मा मंदिर के महंत की गद्दी को पाने के लिए पुष्कर में घमासान चल रहा है। अब तक कोई एक दर्जन दावेदार आ चुके हैं। 27 जनवरी को स्वर्गीय महंत सोमपुरी की षोडशी की रस्म ब्रह्मा मंदिर में होनी है। इस दिन भी हंगामे के आसार हैं।
एस.पी.मित्तल) (23-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================