राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस जयपुर में
#2189
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल को निर्वाचन संबंधी कार्य निष्ठा एवं समर्पण के साथ कराये जाने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जयपुर में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को आयोजित समारोह में निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर कराये जाने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निग अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्रा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री रामलुभाया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पदेन महानिदेशक एचसीएम रीपा सुश्री गुरजोत कौर, संभागीय आयुक्त जयपुर श्री राजेश्वर सिंह एवं जिला कलक्टर जयपुर श्री सिद्धार्थ महाजन उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तर पर मिले इस सम्मान के हकदार चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी जिनमें समस्त ब्लाॅक लेवल आॅफिसर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, समस्त स्टाफ तथा विशेष रूप से समस्त मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में गत 3 माह के दौरान गुणात्मक दृष्टि से काफी सुधार हुआ है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो तथा व अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इन आधारों पर किया गया श्री गोयल को सम्मानित
– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में कुल 376438 डेमोग्राफिक सिमीलर एन्ट्री चिन्हित की गई थी। इनमें शत प्रतिशत फोटो मैचिंग का कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अपडेट कराया गया।
– जिले में 77.32 प्रतिशत त्राुटियों का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया। शेष त्राुटियां फोटो पहचान पत्रा से संबंधित है।
-संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 13771 एएसडी मतदाता थे जिनका ईआरएमएस पर संबंधित ईआरओ द्वारा निस्तारण किया गया।
– मतदान केन्द्र की फ्रन्ट फोटो, गुगल मेप व्यू एवं अन्य सूचनाएं भी इसीआईएनईटी पर अपलोड की गई। जिले के सभी 1860 मतदान केन्द्रों के फोटो अपलोड करने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
– जिले में नियुक्त सभी 1860 बीएलओ एवं 172 सुपरवाइजर की फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
– समस्त 1860 मतदान केन्द्रों की केएमएल फाईल पोर्टल पर अपलोड की गई तथा एएमएफ फीडिंग का कार्य पूर्ण किया गया।
– मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण कार्य के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 172 मतदान केन्द्र नव सृजित किए गए।
– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित नए मतदान केन्द्रों के अनुसार मतदाता सूचियों की चैक लिस्ट अनुबंधित फर्म के माध्यम से मुद्रित करवाई गई। इसकी जांच निर्धारित समय में करवाकर प्रारूप मतदाता सूची 2017 का सैट प्राप्त किया गया।
– मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त अभियान 2017 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 18.11.2016 को प्रारूप प्रकाशन करवाया गया एवं प्राप्त दावें-आपत्तियों का निस्तारण ईआरएमएस साॅफ्टवेयर के माध्यम से करवाकर मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 16.01.2017 को करवाया गया।
एस.पी.मित्तल) (25-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)