नाराज भाजपाइयों ने ब्यावर के विधायक शंकरसिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोला। विधायक ने कहा नाराज भाजपाई मेरे पास आएं।

#2192
IMG_7357
======================
अजमेर जिले के ब्यावर के भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत की कार्यशैली से नाराज भाजपा के नेताओं ने 26 जनवरी को एक चिंतन बैठक जवाजा में की। इस बैठक में कहा गया कि विधायक की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं में रोष है, जिसका खामियाजा संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा। बैठक में इस बात का भी संकल्प लिया गया कि केन्द्र और राज्य की भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाया जाए। बैठक में आरोप लगाया गया कि विधानसभा क्षेत्र में खुले आम भ्रष्टाचार हो रहा है। इस बैठक में रावत समाज के ऐसे नेता भी उपस्थित रहे जो कभी विधायक के समर्थक थे। बैठक में पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, कर्नल देवीसिंह, महेन्द्र रावत, इन्द्रसिंह भागावास, श्रवणसिंह भाटी, जयसिंह पुरोहित, बलवंतसिंह भाटी, गोपालसिंह, देवेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह, किशोर सिंह सेगरवास, डूंगर सिंह रावत, हरिसिंह रावत, कर्णसिंह रावत आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर विधायक रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन को मजबूत मिली है। उनकी कार्यशैली की वजह से ही ब्यावर में भाजपा की लगातार दूसरी बार जीत हुई है। मैं हर मतदाता से सीधा संवाद करता हूं। किसी भी नेता अथवा कार्यकर्ता को अलग से चिंतन करने की कोई जरूरत नहीं है। किसी की कोई समस्या है तो मुझे बताएं मैं हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हूं। रावत ने कहा कि जवाजा की बैठक में ऐसे नेता भी शामिल थे, जो भाजपा से निष्कासित है।
एस.पी.मित्तल) (27-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...