अखिलेश के साथ बैठे राहुल ने मायावती के खिलाफ नहीं बोला। कहीं धोखा नहीं हो जाए अखिलेश के साथ ?
#2194
=======================
29 जनवरी को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस की। यूपी के चुनाव में कांग्रेस और सपा में समझौता हुआ है। सपा 298 तथा कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। समझौते के बाद सपा कांग्रेस का मिशन एक ही होना चाहिए, लेकिन 29 जनवरी को राहुल गांधी ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में साफ कर दिया कि यूपी में उनका विरोध सिर्फ भाजपा से है। एक पत्रकार ने जब बसपा प्रमुख मायावती के बारे में सवाल किया तो राहुल गांधी ने साफ कहा कि वे मायावती की बेहद इज्जत करते हैं। राहुल ने भाजपा के प्रति जो तीखे तेवर दिखाए, उसके मुकाबले में बसपा के खिलाफ एक प्रतिशत भी नहीं बोला। अखिलेश यादव कांग्रेस की राजनीति को समझे या नहीं, लेकिन राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि समझौते का मकसद सिर्फ कांग्रेस की स्थिति को सुधारना है। गत चुनावों में कांग्रेस के मात्र 28 उम्मीदवार जीते थे, इनमें से भी आठ कांग्रेस छोड़कर भाग गए। यानि आज की तारीख में यूपी में कांग्रेस के मात्र 20 विधायक हैं। अब चूंॅकि 105 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े हैं, इसलिए राहुल गांधी मायावती के खिलाफ बोलकर कांग्रेस के परम्परागत दलित वोटों को नाराज नहीं करना चाहते। राहुल गांधी की राजनीति है कि अखिलेश की साइकिल पर सवार होकर कांग्रेस को कम से कम 60 सीटें तो दिलवा ही दें। ऐसा नहीं कि यूपी के चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है। यूपी के कई क्षेत्रों में सपा और बसपा का ही मुकाबला है। यदि चुनाव प्रचार में भी राहुल गांधी बसपा के खिलाफ नहीं बालेंगे तो इसका नुकसान अखिलेश यादव को ही होगा। अखिलेश को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पिता मुलायम सिंह कांग्रेस के साथ गठजोड़ के पक्ष में नहीं थे। असल में मुलायम सिंह कांग्रेस के चरित्र को अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन अखिलेश यादव को लगता है कि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने से वे दोबारा से सीएम बन जाएंगे। यह माना कि अखिलेश और राहुल युवा हैं। लेकिन अखिलेश को यह भी समझना होगा कि राहुल गांधी 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं और कांग्रेस के तौर-तरीके काफी सीख चुके हैं।
एस.पी.मित्तल) (29-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)