श्रीजी की प्रतिमा का हुआ अभिषेक, एक फरवरी को श्यामशरण बनेंगे निम्बार्क पीठ के आचार्य। सलेमाबाद का नाम श्रीजी नगर हो।

#2204
IMG_7421
======================
31 जनवरी को अजमेर जिले के सलेमाबाद स्थित अखिल भारतीय निम्बार्क पीठ के दिवंगत आचार्य श्रीजी महाराज की प्रतिमा का अभिषेक श्रद्धा और उमंग के साथ हुआ। एक फरवरी को युवाचार्य श्यामशरण निम्बार्क पीठ के 44वें आचार्य का पद संभालेंगे। इस अवसर पर देश की विभिन्न पीठों के शंकराचार्य, धर्मगुरुओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सर संघ चालक मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे आदि उपस्थित रहेंगे। निम्बार्क पीठ के प्रति देश के करोड़ों लोगों में आस्था है। इसलिए यह माना जा रहा है कि एक फरवरी को जब आचार्य का पदाभिषेक होगा तो कोई एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के एसडीएम अशोक कुमार और ग्रामीण क्षेत्र के एएसपी भोलाराम ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अति-विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। इसलिए समारोह के आयोजकों के साथ मिलकर इंतजाम किए गए हैं।
श्रीजी नगर
युवाचार्य श्यामशरण के आचार्य पद संभालने पर सलेमाबाद में तीन दिवसीय उत्सव हो रहा है। एक फरवरी को पदाभिषेक के साथ जब उत्सव का समापन समारोह होगा तो राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के समक्ष सलेमाबाद का नाम श्रीजी नगर करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि सलेमाबाद की पहचान देश-दुनियां में निम्बार्क पीठ की वजह से ही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और अजमेर से राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने सलेमाबाद को ही गोद ले रखा है। इसके पीछे भी सलेमाबाद में निम्बार्क पीठ होना है। दिवंगत आचार्य राधे सर्वेश्वर श्रीजी महाराज ने अपने जीवनकाल में निम्बार्क पीठ का धार्मिक महत्व देशभर में बढ़ाया। आचार्य की धार्मिक और आध्यात्मिक शक्ति का लाभ करोड़ों लोगों को मिला। ऐसे में सलेमाबाद का नाम श्रीजी नगर रखकर सरकार श्रीजी महाराज के प्रति सम्मान प्रकट कर सकती है। लाखों श्रद्धालुओं की भावना है कि सीएम वसुंधरा राजे एक फरवरी को ही श्रीजी नगर की घोषणा कर दे।
(एस.पी.मित्तल) (31-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...