आखिर बेनामी सम्पत्ति वालों पर पीएम मोदी हथौड़ा चलाएंगे ही यानि नोटबंदी को नहीं मानते सरकार के विरुद्ध।

#2224
IMG_7531
=======================
7 फरवरी को लोकसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में बेनामी सम्पत्ति वालों पर सरकार जोरदार हथौड़ा चलाएगी। कुछ लोगों का यह मानना था कि नोटबंदी की वजह से केन्द्र सरकार के खिलाफ जो माहौल बना है, उसे देखते हुए अब बेनामी सम्पत्ति वालों के विरूद्व कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन लोकसभा में दिए गए भाषण से यह जाहिर होता है कि नरेन्द्र मोदी नोटबंदी को सरकार के पक्ष में मान रहे हैं। मोदी को यह भी लगता है कि उनकी सरकार के नोटबंदी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसलों से भाजपा को यूपी सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल होगी। मोदी के ताजा तेवरों से उन राजनेताओं को धक्का लगा है जिनके पास बेनामी सम्पत्तियां है। नोटबंदी के दौरान देश के अवाम ने देखा कि सबसे ज्यादा बैचेनी राजनेताओं को ही हुई थी। आम नागरिक ने तो घंटों लाईन में खड़े होकर भी बैंक और एटीएम से पैसे प्राप्त कर लिए। विपक्षी नेताओं के उकसाने के बाद भी पूरे देश में 50 दिनों तक कोई अशांति नहीं हुई। शायद इसी से पीएम मोदी को यह लगता है कि अब बेनामी सम्पत्ति वालों पर भी कार्यवाही हो जाएगी। मोदी ने कहा कि बेनामी सम्पत्ति वालों के खिलाफ 26 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने ही नियम बनाए थे, लेकिन अपने शासन काल में कानून नहीं बनाएं। कांग्रेस ने जो काम अधूरा छोड़ा है, उसे अब पूरा किया जाएगा। मोदी ने बेनामी सम्पत्ति वालों को सलाह दी कि वे अपने चार्टेड एकाउंटेंट से सलाह ले लें। मोदी के आज के बयान से एक बार फिर बेनामी सम्पत्ति वालों में खलबली मच गई है।
एस.पी.मित्तल) (07-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...