राजस्व मंडल के अध्यक्ष के खिलाफ हो सकती है प्रदेशभर में वकीलों की हड़ताल। ======================

#2237
राजस्व मंडल के अध्यक्ष के खिलाफ हो सकती है प्रदेशभर में वकीलों की हड़ताल।
======================
10 फरवरी को अजमेर स्थित राजस्थान राजस्व मंडल के वकीलों की साधारण सभा हुई। मंडल के अध्यक्ष ओ.पी.सैनी के रवैये को लेकर वकील पिछले तीन दिनों से हउ़ताल पर हैं। वकीलों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि अध्यक्ष सैनी वकीलों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि यदि 13 फरवरी तक वकीलों को मिलने के लिए नहीं बुलाया तो फिर प्रदेशभर में वकीलों की हड़ताल का निर्णय लिया जाएगा। वकील समुदाय अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष सैनी से मिलना चाहता है, लेकिन अध्यक्ष की वकीलों से मुलाकात में कोई रुचि नहीं है। अध्यक्ष ने मंडल के सदस्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यी कमेटी का गठन किया है। सैनी चाहते हैं कि वकील इसी कमेटी से वार्ता करें। सैनी की इस पहल को वकील पहले ही नकार चूके हैं।
(एस.पी.मित्तल) (10-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
================================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...