बीते एक वर्ष में अजमेर में भाजपा पर भारी रही कांगे्रस देहात अध्यक्ष राठौड़ का दावा ======================
#2242
अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने दावा किया है कि बीते एक वर्ष में राजनीतिक दृष्टि से जिले में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ी है। कांग्रेस ने हर मोर्चंे पर भाजपा को मात दी है। देहात अध्यक्ष के पद पर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद और ग्राम पंचायत के तीनों उप चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को मात दी। इससे पहले नसीराबाद विधानसभा का उपचुनाव भी कांग्रेस ने ही जीता। सत्तारूढ़ भाजपा की विफलताओं को उजागर करने में भी कांग्रेस ने जन आंदोलन किए। चाहे नोटबंदी का मुद्दा हो या फिर बिजली-पानी की समस्याएं। जिले के सभी 12 ब्लॉक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं और कांग्रेस का कार्यकर्ता परेशान जनता के साथ खड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में जिले में कार्यकर्ता एकजुट हैं। राठौड़ ने माना कि उन्हें राजनीति का कोई पुराना अनुभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता के बल और पायलट के निर्देंशों के अनुरूप वे जिले में सफलतापूर्वक राजनीति कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि देहात क्षेत्र की विधानसभा की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिले, इसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। राठौड़ ने स्पष्ट कहा है कि विधानसभा का आगामी चुनाव राजस्थान में सचिन पायलट के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में राठौड़ ने एक वर्ष संगठन और संघर्ष के नाम के फोल्डर का भी विमोचन किया।
(एस.पी.मित्तल) (11-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)