भाजपा सरकार के संसदीय सचिव सुरेश रावत के भाई कुन्दन रावत बने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक। ====================
#2259
भाजपा सरकार के संसदीय सचिव सुरेश रावत के भाई कुन्दन रावत बने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक।
====================
अजमेर के पुष्कर क्षेत्र के भाजपा विधायक और सरकार में संसदीय सचिव सुरेश रावत के सगे भाई कुन्दन सिंह रावत को कांग्रेस सेवादल का प्रदेश संगठक नियुक्त किया गया है। 15 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी की सिफारिश पर राज्य प्रभारी रामजीलाल ने संगठकों की जो सूची जारी की है, उसमें अजमेर के कुन्दन सिंह रावत को भी शामिल किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा के चुनाव में अपने भाई सुरेश रावत के पक्ष में काम करने के मद्देनजर ही कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती नसीम अख्तर ने कुन्दन रावत की लिखित में शिकायत की थी, लेकिन अब नसीम अख्तर की शिकायत को रद्दी की टोकरी में फैंकते हुए प्रदेश नेतृत्व ने रावत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें कोई दोराय नहीं कि रावत बंधुओं का पुष्कर क्षेत्र के मतदाताओं पर खासा असर है। रावत बंधु अपने समाज में बेहद ही लोकप्रिय हैं। यही वजह रही कि गत चुनावों में सुरेश रावत करीब 40 हजार मतों से विजयी हुए। सेवादल के संगठकों की सूची में अजमेर के पूर्व पार्षद विजय नागौरा व संगठन मंत्री के रूप में एडवोकेट प्रियदर्शी भटनागर तथा एस.एफ.हसन चिश्ती का नाम भी शामिल है।
(एस.पी.मित्तल) (15-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================