अजमेर में अनिता भदेल के 32 वार्डों में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता।
#2344
=====================
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अपने निर्वाचन क्षेत्र के 32 वार्डों में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाएंगी। यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल से शुरू होगी। इसी दिन संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है। प्रत्येक वार्ड से दो टीमें प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। प्रतियोगिता की जिम्मेदारी नगर निगम के उप महापौर संपत सांखला को सौंपी गई है। हालांकि प्रतियोगिता के सभी इंतजाम श्रीमती भदेल स्वयं करेंगी। प्रतियोगिता के मैच चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम, कैरिज ग्राउंड, पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान आदि पर होंगे। श्रीमती भदेल का मानना है कि इससे जहां पंडित दीनदयाल का संदेश घर-घर तक पहुंचेगा, वहीं युवाओं में खेल की भावना जाग्रत होगी।
(एस.पी.मित्तल) (14-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)