देवनानी और भदेल ने चौथी बार चुनाव लडऩे की तैयारी शुरू की। मेयर गहलोत ने कहा – मैं भी दावेदार।

#2349
IMG_7977 IMG_7978
=====================
हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष बाकी है, लेकिन अजमेर शहर के दोनों भाजपा विधायकों ने लगातार चौथी बार चुनाव लडऩे की तैयारी शुरू कर दी है। 15 मार्च को दक्षिण क्षेत्र की विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 32 वार्डों में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने की घोषणा की। हालांकि नगर निगम के 60 वार्ड है। लेकिन भदेल ने उन 28 वार्डों को अपनी प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया है, जो वासुदेव देवनानी के उत्तर क्षेत्र में आते हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता के बहाने वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है। श्रीमती भदेल वार्ड स्तर पर इसलिए भी प्रतियोगिता करवा रही है कि गत नगर निगम के चुनाव में 32 वार्डों में से मात्र 12 वार्डों में ही भाजपा के उम्मीदवार जीत पाए थे। नगर निगम में भाजपा उम्मीदवारों की हार से भदेल चिंतित है। इसलिए प्रत्येक वार्ड से दो-दो टीमें चयनित करवाई जा रही है। विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। चूंकि भदेल का दक्षिण क्षेत्र एससी वर्ग के लिए आरक्षित है इसलिए क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से की जाएगी। यानि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पीछे चुनाव की तैयारी ही मुख्य उद्देश्य है।
14 मार्च की रात को उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने होली स्नेह मिलन के नाम पर अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन किया। फॉयसागर रोड स्थित दोसी वाटिका में हुए इस सम्मेलन में देवनानी का भाषण पूरी तरह आगामी विधानसभा चुनाव पर केन्द्रित था। देवनानी ने कार्यकर्ताओं को साफ संकेत दिए कि वे चौथी बार भी चुनाव लडऩे के लिए तैयार हंै। देवनानी ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रह कर एक-एक मतदाता पर नजर रखनी है। देवनानी ने यह तो नहीं बताया कि अजमेर में होलीका के तौर पर कौनसी महिला है। लेकिन कहा कि जिस प्रकार भक्त प्रहलाद जिन्दा बच गया, उसी प्रकार आगामी चुनाव में भी होलीका की बुरी नियत से भाजपा को उत्तर क्षेत्र में बचाना है। संभवत: देवनानी ने स्वयं को ही भक्त प्रहलाद की संज्ञा दी। समारोह में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने अपने अंदाज में देवनानी से कहा कि आप साफ-साफ क्यों नहीं कहते हैं कि चौथी बार भी चुनाव लडऩा चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि मैं आपको चुनाव लडऩे से तो नहीं रोक सकता, लेकिन अच्छा हो कि आप उत्तर क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संभाले और मुझे चुनाव लडऩे दें। मैं आपकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाऊंगा। दोसी वाटिका का समारोह भले ही होली का समारोह हो, लेकिन इसमें देवनानी और गहलोत के मन की बात कार्यकर्ताओं के सामने आ गई। यदि देवनानी और भदेल को आगामी चुनाव में भी भाजपा का टिकट मिलता है तो यह लगातार चौथा अवसर होगा, जब यह दोनों इन क्षेत्र से चुनाव लडेंग़े।
एस.पी.मित्तल) (15-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...