पद्मावती का फिल्मी सेट आग लगने से राख हुआ। आखिर लोगों की भावनाओं के खिलाफ फिल्म क्यों बना रहे हैं भंसाली? ======
#2346
================
मीडिया खबरों के मुताबिक 13 मार्च की रात को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पद्मावती फिल्म के सेट पर आग लगी और पूरा सेट जलकर राख हो गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आग किसी तकनीकी खराबी की वजह से लगी या फिर किन्हीं लोगों ने जान-बूझकर लगाई। उम्मीद है कि पुलिस अपना काम ईमानदारी के साथ करेगी, लेकिन सवाल उठता है कि संजय लीला भंसाली आम लोगों की भावना के खिलाफ रानी पद्मावती पर फिल्म क्यों बना रहे हैं? इतिहास में रानी पद्मावती का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। पद्मावती उन व्यक्तियों में हैं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। इतिहास के अनुसार आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी ने राजस्थान में चित्तौड़ पर हमला किया और चित्तौड़ की सेना को बुरी तरह हरा दिया। यहां तक की पद्मावती के पति को भी मौत के घाट उतार दिया गया। उलाउद्दीन खिलजी ने यह सब रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए किया। लेकिन रानी पद्मावती ने अग्नि कुंड में कूद कर अपनी जान दे दी। ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके। रानी पद्मावती का इतिहास सिर्फ राजपूत समाज को ही गौरवान्वित नहीं करता बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज को गौरवान्वित करता है। पिछले दिनों जब भंसाली जयपुर में इस फिल्म की शूटिंग करने आए थे तब भी लोगों ने अपनी भावनाओं से भंसाली को अवगत करवाया था, तब भंसाली ने राजस्थान में तो शूटिंग करने का इरादा त्याग दिया। लेकिन मुम्बई और महाराष्ट्र में फिल्म की शूटिंग पर अड़े रहे। यह माना कि भारत में लोकतंत्र है और किसी को भी कुछ भी कहने और दिखाने का हक है। लेकिन इस अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत करने वालों को यह भी समझना चाहिए कि लोगों की भावनाएं भी मायने रखती है। आखिर एक झूठी फिल्म बनाकर भंसाली रानी पद्मावती की वरीता के इतिहास से छेड़छाड़ क्यों कर रहे हैं? सब जानते हैं कि भंसाली का उद्देश्य मसालेदार फिल्म बनाकर पैसा कमाना है। भले ही भारतीय संस्कृति को नुकसान हो जाए। कोई भी निर्माता सिर्फ हिन्दू संस्कृति का ही मजाक उड़ा सकता है। हिन्दू के अलावा किसी दूसरे धर्म का मजाक उठाने की हिम्मत मुंबई के किसी निर्माता-निर्देंशक में नहीं है।
(एस.पी.मित्तल) (15-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)