स्मार्ट सिटी की उच्च स्तरीय बैठक में नहीं पहुंच पाए अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट।
#2351
स्मार्ट सिटी की उच्च स्तरीय बैठक में नहीं पहुंच पाए अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट।
=======================
16 मार्च को दिल्ली में स्मार्ट सिटी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक का महत्त्व इसी से लगता है कि बैठक में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव उपस्थित थे। यह बैठक खासतौर से राजस्थान के उन चार शहरों के लिए थी जिन्हें केन्द्र सरकार में स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है। इसीलिए इन चारों शहरों के सांसदों को बैठक में खासतौर से बुलाया गया। बैठक में जयपुर के सांसद रामचरण गोरा, उदयपुर के अर्जुन मीणा और कोटा के ओम बिड़ला तो उपस्थित रहे, लेकिन अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट को नहीं देखा गया। हालांकि 16 जनवरी को जाट की लोकेशन दिल्ली में ही बताई गई। इस बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यो को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
(एस.पी.मित्तल) (16-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए