तो अजमेर का वार्ड नम्बर 3 मधुमेह रोग से मुक्त हो जाएगा। 19 मार्च को लगेगा शिविर।

#2361
तो अजमेर का वार्ड नम्बर 3 मधुमेह रोग से मुक्त हो जाएगा।
19 मार्च को लगेगा शिविर।
=======================
राजस्थान ही नहीं संभवत: पूरे देश में यह पहला अवसर होगा, जब नगर निगम का कोई वार्ड सम्पूर्ण रूप से मधुमेह रोग से मुक्त हो जाए। यानि इस वार्ड के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ऐसा न मिले, जिसे मधुमेह की बीमारी हो। अजमेर नगर निगम के वार्ड नम्बर 3 में ऐसा ही होने जा रहा है। इस वार्ड के भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया कि विवेकानंद अनुसंधान केन्द्र बैंगलोर के सहयोग से उनके वार्ड में घर-घर जाकर मधुमेह रोग की जांच की गई। इस जांच में 450 व्यक्तियों को रोगी अथवा सम्मानित रोगी माना गया। अब 19 मार्च को रामनगर के पंचोली चौराह स्थित प्रियांक पैलेस पर प्रात: 6:30 बजे से एक शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में 540 व्यक्तियों की एफबीएस, पीपीपी बीएस, बीए-आई-सी, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच होगी। इन जांचों पर कोई एक हजार रुपया खर्च आता है, लेकिन यह जांच शिविर में नि:शुल्क होगी। जांच का काम डॉ. लाल पेथलेब के द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मधुमेह रोगियों का इलाज योगा पद्धति से करवाया जाएगा। इसके लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी के योगा विभाग की ओर से एक शिविर लगाया जाएगा। पार्षद सारस्वत ने दावा किया कि योग के माध्यम से जब इलाज होगा तो उनके वार्ड में कोई भी व्यक्ति मधुमेह पीडि़त नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधुमेह नियंत्रित भारत अभियान चला रखा है। इसी के अंतर्गत देश के तीस शहरों का चयन हुआ है। इन शहरों में अजमेर भी शामिल है। अजमेर नगर निगम के वार्ड नम्बर 3 व 30 में अभियान की शुरुआत हो चुकी है। उनके लिए यह बहुत बड़ी सफलता होगी। जब उनका सम्पूर्ण वार्ड मधुमेह रोग से मुक्त होगा। सारस्वत ने कहा कि 19मार्च के शिविर में मेरे वार्ड के अलावा भी व्यक्ति जांच के लिए आ सकते हैं। इस संबंध में सारस्वत के मोबाइल नम्बर 8058796562 पर और अधिक जानकारी ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (18-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...