देवनानी और भदेल के क्षेत्रों का जायजा लेंगे हेड़ा।
#2374
देवनानी और भदेल के क्षेत्रों का जायजा लेंगे हेड़ा।
=====================
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा 23 मार्च को शहर के उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेंगे। उत्तर क्षेत्र स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और दक्षिण क्षेत्र महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल का निर्वाचन क्षेत्र है। हेड़ा ने कहा है कि वे दोनों विधानसभा क्षेत्रों का एक साथ जायजा लेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ उनका दौरा 23 मार्च को प्रात: 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्राधिकरण की अनेक योजनाएं हैं। इन योजना क्षेत्रों में खाली भूखण्डों और आवासीय कॉलोनियों में विकास कार्यों का भी जायजा लिया जाएगा। जिन कॉलोनियों में विकास कार्यों की जरूरत होगी, उनके बारे में हाथों-हाथ निर्णय लिए जाएंगे। वे चाहते हैं कि प्राधिकरण के योजना क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो।
एस.पी.मित्तल) (22-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)