राजस्थान में वसुंधरा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा विधानसभा का चुनाव। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय ने किया ऐलान। ======================
#2386
25 मार्च को जयपुर में हुई प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मीडिया से कहा कि राजस्थान में अगला विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। राजे को सीएम के पद से हटाए जाने के सवाल पर खन्ना ने कहा कि जब मीडिया के पास खबर नहीं होती है तो वह ऐसी ही खबरें चलाता है। उन्होंने कहा कि न केवल राजे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा बल्कि राजे ने अपने वर्तमान कार्यकाल में विकास के जो कार्य करवाए है उन्हें भी प्रदेश की जनता के समक्ष रखा जाएगा। खन्ना ने जिस कोर कमेटी की बैठक के बाद यह ऐलान किया, उस कोर कमेटी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी मौजूद थे। असल में ओम माथुर 24 मार्च से तीन दिवसीय राजस्थान के दौरे पर है। माथुर जब- जब भी राजस्थान आते हंै तो राजे को हटाने और माथुर को सीएम बनाने की चर्चा शुरू हो जाती है। असल में राजस्थान में ओम माथुर अकेले ऐसे भाजपा नेता हंै जो राजे के विकल्प के तौर पर देखे जाते हैं। राजे की मौजूदगी में माथुर अपना स्वागत सत्कार करवाने में भी पीछे नहीं रहते। जबकि दूसरे भाजपा नेता राजे के सामने एक माला पहनने से भी परहेज करते हैं। सीएम राजे जिस सभा में उपस्थित रहती हंै उस सभा में किसी दूसरे भाजपा नेता के जिन्दाबाद के नारे भी नहीं लग सकते। यदि कोई उत्साही कार्यकर्ता नारा लगाता भी है तो संबंधित नेता खड़ा होकर कार्यकर्ताओं को डांट देता है। 25 मार्च को खन्ना ने जो ऐलान किया है उसके बाद यह कहा जा सकता है कि अब राजे को हटाए जाने की चर्चाएं भी खत्म हो जाएंगी।
(एस.पी.मित्तल) (25-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए