अजमेर के भाजपाईयों ने ओम माथुर का शानदार स्वागत किया। शेखावत भी अल्पसंख्यकों को लेकर पहुंचे। =======================

#2388
IMG_8102 IMG_8101
26 मार्च को अजमेर के निकटवर्ती गगवाना के नेशनल हाइवे पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया। माथुर सड़क मार्ग से जयपुर से पाली जा रहे थे। शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माथुर का स्वागत किया। यूपी चुनाव में भाजपा की सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं ने माथुर को दिया। माथुर का स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, रक्षित कच्छावा, सोमरत्न आर्य, रमेश सोनी आदि शामिल थे।
शेखावत भी आए :
ओम माथुर के स्वागत में भाजपा से निष्कासित पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लेकर पहुंचे। शेखावत की उपस्थिति भाजपा में चर्चा का विषय रही। समर्थकों ने नारे भी लगाए कि अजमेर का एक ही सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह। माथुर का स्वागत भले ही शहर अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में किया गया हो, लेकिन इस स्वागत में स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा जैसे बड़े नेता नजर नहीं आए। माना जा रहा है कि जो भाजपा नेता सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाते हैं, वे ओम माथुर के स्वागत से बचे।
(एस.पी.मित्तल) (26-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...