पार्षद सांखला ने निभाई नगर सेवक की भूमिका। सरकारी योजनाओं के शिविर में चार हजार जरूरतमंद पहुंचे। =======================

#2392
पार्षद सांखला ने निभाई नगर सेवक की भूमिका। सरकारी योजनाओं के शिविर में चार हजार जरूरतमंद पहुंचे।
=======================
26 मार्च को अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 60 के भाजपा पार्षद चन्द्रेश सांखला ने नगर सेवक की भूमिका निभाते हुए सरकारी योजनाओं को लेकर एक शिविर अलखनंदा कॉलोनी रोड स्थित टीकम चंद स्कूल के मैदान पर लगाया। इस शिविर की सफलता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि एक दिन के शिविर में कोई चार हजार जरूरतमंद उपस्थित हुए। सांखला ने बताया कि इस शिविर में आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, मजदूर डायरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा, पालनहार योजना, शौचालय निर्माण, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, जन-धन बैंक खाता, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा लोन, नगर निगम द्वारा ऋण, रोजगार के लिए ट्रेनिंग, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति, मतदान सूची में संशोधन तथा विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य करवाए गए। स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है, लेकिन जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है। पार्षद सांखला ने शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया है। इस शिविर से अन्य पार्षदों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (26-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...