चार दिन में ही बहाल कर दिया डॉ. विक्रान्त शर्मा को। अजमेर के जेएलएन अस्पताल का मामला। ======================
#2395
चार दिन में ही बहाल कर दिया डॉ. विक्रान्त शर्मा को। अजमेर के जेएलएन अस्पताल का मामला।
======================
29 मार्च को डॉ. विक्रान्त शर्मा ने फिर से अजमेर के जेएलएन अस्पताल के ईएनटी विभाग में चिकित्सा अधिकारी का पद संभाल लिया है। राज्य सरकार के निर्देंशों पर गत 25 मार्च को अस्पताल के पिं्रसिपल डॉ. आर.के. गोखरू ने डॉ. शर्मा को एपीओ कर दिया था। 28 मार्च को सरकार ने डॉ. शर्मा को फिर से बहाल कर दिया। मात्र 4 दिन में बहाली होने पर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष अरविंद यादव को आश्चर्य हो रहा है। असल में यादव की लिखित शिकायत के बाद ही डॉ. शर्मा को एपीओ किया गया था। यादव ने अपनी शिकायत में डॉ. शर्मा पर नि:शुल्क दवा योजना में दवाईयों की खरीद में वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया था। तब डॉ. शर्मा का कहना था कि वे दवा खरीद समिति में शामिल नहीं थे इसलिए अनियमितता का सवाल ही नहीं उठता। जबकि 15 नवंबर को 2014 के आदेश से यह जाहिर होता है कि डॉ. शर्मा समिति के सदस्य नियुक्त किए गए थे। वहीं डॉ. शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपना कार्य ईमानदारी के साथ किया है। इसीलिये सरकार ने 4 दिन में ही बहाल कर दिया है। वे सरकार की किसी भी प्रकार की जांच में सहयोग करेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (29-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)