सीएम के मुकाबले, पीएम की चादर में नहीं जुटी अजमेर के भाजपा नेताओं की भीड़।
#2411
=======================
इसे सत्तारुढ़ भाजपा का कुप्रबंध ही कहा जाएगा कि एक अप्रैल को जब पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर में चल रहे ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में चादर पेश की गई तो भाजपा के बड़े नेता उपस्थित नहंीं थे। हालांकि पीएम की चादर को केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर आए थे, लेकिन नकवी के साथ सिर्फ भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव नजर आए। यह बात अलग है कि एक दिन पहले 31 मार्च को जब राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की ओर से चादर पेश की गई तो दरगाह में भाजपा नेताओं की जबरदस्त भीड़ थी। स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल से लेकर अनेक वार्ड पार्षद तक सीएम की चादर की खिदमत में खड़े थे। हर कोई भाजपाई चादर के साथ फोटो खिंचवाकर गौरवांवित हो रहा था। ऐसा नहीं कि नकवी ने चुपचाप आकर पीएम की चादर पेश कर दी। पिछले दो-तीन दिनों से दैनिक समाचार पत्रों में पीएम की चादर के समाचार प्रकाशित हो रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा के बड़े नेता पीएम की चादर से दूर रहे। मंत्रियों और सत्ता के विभिन्न पदों पर बैठे भाजपाई बुलावे का इंतजार करते रहे। पीएम की चादर में गैर हाजिर रहने वाले एक बड़े नेता का कहना था कि सीएम की चादर की रस्म में शामिल होने के लिए सीएम हाउस से निमंत्रण मिला था, लेकिन पीएम हाउस से कोई निमंत्रण नहीं आया इसलिए हम भी नहीं गए। वहीं यह माना जा रहा है कि भाजपा संगठन के कुप्रबंध के चलते पीएम की चादर के मौके पर बड़े नेता एकत्रित नहीं हुए। असल में पीएम की चादर के मौके पर भाजपा के मंत्री, विधायक आदि उपस्थित रहें, इसकी जिम्मेदारी प्रदेश संगठन की भी थी। लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने पीएम की चादर में कोई रुचि नहीं दिखाई। इसी प्रकार सरकारी स्तर पर भी इस बात का कोई प्रयास नहीं किया गया कि पीएम की चादर के समय मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहें। सवाल उठता है कि जब सीएम वसुंधरा राजे की चादर के समय मंत्री विधायक आदि नेता उपस्थित रह सकते हैं तो फिर देश के प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई चादर के समय उपस्थित क्यों नहीं रह सकते?
एस.पी.मित्तल) (01-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)