कश्मीर की सुरंग में पैदल चलकर पीएम मोदी ने दिखाई दिलेरी। =====
#2416
==================
2 अप्रेल को पीएम नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में जम्मू और श्रीनगर के बीच बनी 9 किलोमीटर ऐतिहासिक सुरंग का उद्घाटन किया। सुरंग के उद्घाटन समारोह को जिन लोगों ने टीवी चैनलों पर लाईव देखा, उन्होंने यह भी देखा कि 9 किलोमीटर लंबी सुरंग के मार्ग में बीच में उतरकर पीएम मोदी ने अपनी दिलेरी दिखाई। हुआ यूं कि पीएम मोदी खुली जीप में कश्मीर के राज्यपाल एम.एम. वोहरा और सीएम महबूबा मुफ्ती के साथ सवार थे। एक अन्य खुले वाहन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. जितेन्द्र सिंह आदि भी साथ थे। साथ ही आगे-पीछे सुरक्षाकर्मी भी वाहनों में लदे हुए थे। लेकिन सुरंग के निरीक्षण के दौरान नरेन्द्र मोदी ने अपनी जीप को रूकवाया और कुछ दूर पैदल चलने लगे। मोदी ने देखा कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग भी चल रहे हैं। इस पर मोदी ने सभी लोगों को रोक दिया और वापस अकेले सुरंग में चलने लगे। एक बार तो यह माजरा किसी के भी समझ में नहीं आया, लेकिन थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद मोदी अकेले वापस लौटने लगे और यह दिखाया कि वे कश्मीर की सुरंग में अकेले ही चल सकते हैं। कैमरामैनों ने सुरंग में अकेले चलने के फोटो भी फटाफट ले लिए। मोदी ने 2 अप्रेल को जिस सुरंग का उद्घाटन किया है, वह चैनानी नासरी के बीच 9 किलोमीटर के मार्ग में बनी है। इस सुरंग को हिमालय को चीरकर बनाया गया है। सुरंग में वाहन 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकते हैं। इससे प्रतिदिन 27 लाख रुपए के ईंधन की बचत होगी तथा जम्मू से श्रीनगर के बीच दो घंटे की अवधि कम हो जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (02-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)